नरेन्द्र मोदी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को आज एक वर्ष पूरा हो गया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सरकार के कामकाज पर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस की पीसी में आज रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। दोनों ने ही पत्रकारों से सवाल जवाब करने के साथ साथ मोदी सरकार की विफलताओं और कामकाज के रवैए की कठोर आलोचना की है।



रणदीप सुरजेवाला और वेणुगोपाल ने सरकार की नीतियों, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोज़गारी, आर्थिक पैकेज, विदेश नीति, किसानों के प्रति उदासीन रवैया इत्यादि कैसे मसलों पर मोदी सरकार के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा है कि -'आज हम 130 करोड़ देशवासी यह प्रण लेते हैं कि प्रजातांत्रिक तरीके से इस ज़ालिम सरकार का सामना करेंगे।' रणदीप सुरजेवाला ने लॉक डाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों की व्यथा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसे संकट की घड़ी में भी किसानों और मज़दूरों की अनदेखी की है। एक तरफ उनके आत्मसम्मान को सड़कों पर रौंदा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मोदी आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ा रहे हैं।



किसानों के मुद्दे के ऊपर वेणुगोपाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान पूछा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा अब तक पूरा क्यों नहीं किया? गौरतलब है कि 2014 में ही भाजपा ने अपने घोषणापत्र में भाजपा ने किसानों की आया दोगुनी करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया था। जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया।



अर्थव्यस्था चौपट, बेरोजगारी बढ़ी



वेणुगोपाल ने कहा कि देश में पिछले 73 सालों में सबसे ज़्यादा आर्थिक असमानता मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बढ़ी है। देश के 45 प्रतिशत संसाधनों पर महज़ एक फीसदी आबादी का कब्ज़ा है। इसके साथ ही केसी वेणुगोपाल ने मोदी सरकार के बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को भी छलावा बताया है। इसके साथ ही देश की लगातार गिर रही जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर वेणुगोपाल ने कहा कि देश की जीडीपी लगातार 21 महीनों से गिर रही थी । ज्ञात हो कि कल केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2019-20 की जीडीपी ग्रोथ रेट की जानकारी दी जिसके अनुसार भारत की जीडीपी पिछले 11 वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इसके उलट मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2017 - 18 में 45 वर्षों में बेरोजगारी दर सबसे अधिक रही। ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले एनएसएसओ द्वारा जारी किए गए बेरोजगारी का आंकड़ा लीक हो गया था। जिसको सरकार ने जारी करने पर रोक लगा दी थी। आंकड़ों को लोकसभा चुनावों के बाद जारी किया गया था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">विकास दर-दर की ठोकरें खा रहा है। अर्थव्यवस्था डगमगा रही है और आत्मनिर्भरता की दुहाई दी जा रही है: श्री <a href="https://twitter.com/rssurjewala?ref_src=twsrc%5Etfw">@rssurjewala</a><a href="https://twitter.com/hashtag/6YearsIndiaInTears?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#6YearsIndiaInTears</a></p>&mdash; Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/1266654231475314689?ref_src=twsrc%5Etfw">May 30, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>



सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर भी हुई फेल



वेणुगोपाल और सुरजेवाला ने मोदी सरकार को उसकी विदेश नीति को लेकर भी घेरा। कांग्रेस ने सरहद पर चीन के साथ तनाव और नेपाल के साथ तना - तनी को लेकर सरकार की आलोचना की। कांग्रेस ने कहा कि सरकार की झूला वाली नीति विफल हो गई है। चीन, नेपाल और श्रीलांका की तिकड़ी मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत को घेर रही है। ऐसे में मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से विफल हो गई है।



सबका साथ सबका विकास बनाम बीजेपी के मित्रों का विकास



कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने बताया कि सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे की पोल खुल गई है। सरकार ने आम जनता के हितों का ध्यान रखने की बजाय केवल अपने मित्रों और बड़े बड़े उद्योग घरानों को फायदा पहुंचाया है। साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बैंकों में बढ़ रहे फ्रॉड को लेकर भी घेरा। कांग्रेस ने बताया कि मोदी सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल में बैंकों के पैसे गबन करके फ्रॉड करने की संख्या में काफी इज़ाफ़ा हुआ है। कांग्रेस ने सरकार को ऐसे लोगों की सहायता करने का आरोप लगाया है।



मोदी ने की भटकाव की राजनीति



कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भटकाव की राजनीति एवं झूठ शोरगुल की पराकाष्ठा मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है। साथ ही सुरेजावला ने कहा कि 2019-20 और मोदी सरकार के कार्यकाल का सातवां साल भारी निराश, कुप्रबंधन और असीम पीड़ा का साल साबित हुआ है। और आगे भी स्थिति में सुधार हो इसकी गुंजाइश न के बराबर ही है।



सवालों से भागते हैं मोदी, एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की



कांग्रेस ने अपनी पीसी के दौरान मोदी के पीसी न करने के ऊपर सवाल उठाया। वेणुगोपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अब तक एक भी प्रेस कांफ्रेंस कर जानता के सवालों का जवाब नहीं दिया। सुरजेवाला ने मोदी सरकार के ऊपर अपने झूठे प्रचार करने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार परिणामों से तो बहुत दूर है लेकिन अपना प्रचार भरपूर करती है। सुरजेवाला ने मोदी सरकार को प्रचार करने के बनिस्बत परिणाम के ऊपर ध्यान देने की नसीहत दे दी। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार एक तरफ अमीरों की तिजोरी भरने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ गरीबों का शोषण कर रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने देश वासियों से संकल्प लेकर प्रजातांत्रिक तरीके से भाजपा सरकार का सामना करने का आह्वान किया।