इंदौर। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इंदौर टेस्ट की ख़राब रेटिंग के अपने फैसले को आईसीसी ने पलट दिया है। बीसीसीआई की अपील पर आईसीसी ने इंदौर की पिच की रेटिंग में सुधार कर दिया है। आईसीसी ने इंदौर की पिच को बेलो एवरेज की नई रेटिंग दी है। 

इस महीने की शुरुआत में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर सिरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने इंदौर की पिच को रेटिंग दी थी। इंदौर की पिच को खराब रेटिंग देने वाले पैनल में आईसीसी महाप्रबंधक वसीम ख़ान और आईसीसी मेन्स क्रिकेट कमेटी के सदस्य रोजर हार्पर शामिल थे।

यह टेस्ट मैच एक मार्च से लेकर पांच मार्च तक खेला जाना था लेकिन पिच ऐसी थी कि मैच तीसरे दिन के पहले सत्र में ही समाप्त हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेटों से जीत हासिल कर ली थी। 

इस टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी आलोचना हुई थी। जिसके बाद आईसीसी ने इसे पूअर रेटिंग दी। हालांकि नियमों के मुराबिक बीसीसीआई के पास आईसीसी की इस रेटिंग के खिलाफ अपील करने का 14 दिनों का समय था और आईसीसी ने अब बीसीसीआई की अपील पर संज्ञान लेते हुए पिच की रेटिंग में सुधार कर दिया है।