IPL 2020: बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रन से हराया, अंक तालिका में टॉप तीन में पहुंची बैंगलोर

RCB Beats KKR: आईपीएल में केकेआर पर बैंगलोर की सबसे बड़ी जीत, पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची कोलकाता

Updated: Oct 13, 2020, 02:11 PM IST

Photo Courtesy: Zee News
Photo Courtesy: Zee News

सोमवार को शारजाह के मैदान में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइराइडर्स को 82 रन से हरा दिया है। आईपीएल में केकेआर पर बैंगलोर की यह सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ सात मैचों में बैंगलोर ने 5 मैच जीत लिए हैं। अंक तालिका में मुंबई पहले, दिल्ली दूसरे और बैंगलोर तीसरे स्थान पर है।

केकेआर को जीत के लिए 20 ओवर में 195 रन बनाने थे। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की बल्लेबाज़ी शुरू में ही लड़खड़ा गई। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 112 रन ही बना पाई। शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 34 रन बनाए। रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रन बनाए। इनके अलावा केकेआर का कोई अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी की पारी और मैच के हीरो डिविलियर्स के बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में महज़ 2 विकेट खो कर 194 रन बना डाले। डिविलियर्स ने 33 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली। आखिरी पांच ओवर में कप्तान कोहली के साथ मिलकर उन्होंने 83 रन जड़ डाले। जिस वजह से बैंगलोर की टीम इतना बड़ा स्कोर बना पाई।