ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
IPL 2024 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है।
IPL 2024 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए की भारी-भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके साथ ही पंत अब तक के सबसे महंगे IPL खिलाड़ी बन गए हैं। ऑक्शन में श्रेयस अय्यर भी चर्चा का विषय बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा। वे IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
पंत के लिए शुरुआत में लखनऊ और बेंगलुरु के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 11.75 करोड़ के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली में हिस्सा लिया। हालांकि, आखिरी में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली द्वारा RTM कार्ड का इस्तेमाल करने के बावजूद 27 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाकर पंत को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। ऋषभ पंत, जो 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे, 2024 में अपनी वापसी के बाद उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।
ऑक्शन के पहले सेट में कुल 6 खिलाड़ी बिके, जिन पर चार टीमों ने 110 करोड़ रुपए खर्च किए। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अलावा, अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में खरीदा गया, जबकि जोस बटलर 15.75 करोड़, मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़, और कगिसो रबाडा 10.75 करोड़ में बिके। मिचेल स्टार्क की कीमत पिछले सीजन की तुलना में लगभग आधी रह गई, जब उन्हें कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।
यह भी पढ़ें: संसद के शीतकालीन सत्र में हो अडानी के मुद्दे पर चर्चा, सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने उठाई मांग
इस ऑक्शन ने एक बार फिर से IPL की लोकप्रियता और खिलाड़ियों की मांग को साबित किया है। कप्तान और प्रमुख खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाकर टीमों ने यह संकेत दिया कि वे 2024 सीजन में अपनी टीम को मजबूती देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं।