Dantewada: दो नाबालिग समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, शहीदी सप्ताह मनाने को लेकर बना रहे थे ग्रामीणों पर दबाव

Updated: Aug 03, 2020, 08:30 AM IST

photo courtesy : naidunia
photo courtesy : naidunia

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके कटेकल्याण से तीन नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में से दो नाबालिग हैं। पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली ग्रामीणों पर शहीदी सप्ताह मनाने को लेकर दबाव बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए नक्सली सड़क खोदने, रेकी करने और नक्सलियों का प्रचार-प्रसार करने का काम करते थे।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि जंगल में कुछ नक्सली ग्रामीणों पर शहीदी सप्ताह मनाने के लिए दबाव बनाते हुए मीटिंग कर रहे हैं। जिसके बाद जिला पुलिस बल और डीआरजी (DRG) की एक संयुक्त टीम को मौके पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू की। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायद उठाकर मौके से भाग खड़े हुए। इसी दौरान सुरक्षाबलों के जावनों ने घेराबंदी कर जनमिलिशिया सदस्य हिड़मा मंडावी और दो नाबालिग को धर दबोचा। वहां से नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान औऱ हथियार बरामद किया गया है। 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं।