जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। पुरंदेश्वरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि आप थूकोगे और भूपेश बघेल सरकार बह जाएगी। बीजेपी महासचिव के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि आसमान पर थूकोगे तो खुद के चेहरे पर गिरेगा।

दरअसल, जगदलपुर में बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन किया था। इसके लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के आखिरी दिन गुरुवार को संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दे डाला। 

यह भी पढ़ें: ईकॉमर्स कंपनी अमेजन को खाद में लूट की छूट क्यों दे रही है सरकार, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के रीट्वीट से मचा बवाल

पुरंदेश्वरी ने कहा, 'आज आप एक संकल्प लेकर जाएं की यदि आप पीछे पलटकर थूकोगे तो भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस का पूरा मंत्रिमंडल उसमें बह जाएगा।' पुरंदेश्वरी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने जैसे बयान भी दिए। पुरंदेश्वरी के इस बयान के बाद प्रदेशभर में सियासत तेज हो गई है।

सीएम भूपेश बघेल ने पुरंदेश्वरी के इस बयान पर करारा पलटवार किया है। सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'पुरंदेश्वरी के बयान पर मैं क्या प्रतिक्रिया दूं। मुझे नहीं पता था कि बीजेपी में जाने के बाद उनकी मानसिक स्थिति इस स्तर पर आ जाएगी। वो जब कांग्रेस में थीं तब तो ठीक थी। आसमान पर थूकोगे तो वह खुद के चेहरे पर ही गिरता है।'