बजट डे पर शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स 1200 और निफ्टी 300 अंक ऊपर

Budget 2023 संसद में पेश किया जा चुका है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में टैक्स पर छूट देने के साथ ही कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट में की गई घोषणाओं का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा है और मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty में जोरदार उछाल आया है।

Updated: Feb 01, 2023, 08:16 AM IST

नई दिल्ली। आज यानी 1 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बजट के दिन शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। सेंसेक्स अब 1200 से ज्यादा अंक चढ़कर 60,000 के पार कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी भी करीब 300 अंक बढ़कर 17900 के पार पहुंच गया है।

बजट डे पर भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को बढ़ते के साथ खुले। आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 451 अंक की तेजी के साथ 60,001.17 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 82 अंक की बढ़त के साथ 17,731.45 के लेवल पर खुला। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Budget 2023: अब 7 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री, नौकरीपेशा वर्ग को मोदी सरकार की सौगात

वित्त मंत्री ने बजट में कहा कि पीएम आवास योजना पर व्यय 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 79,000 करोड़ रुपये हो गया है। जिसके बाद सीमेंट शेयरों में तेजी आई है। केंद्रीय बजट 2023-24 के दौरान में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके बाद होटल स्टॉक 8% तक बढ़ गए।

इससे पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने शेयर बाजार में भूचाल मचाकर रख दिया था। दिग्गज कारोबारी व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी के शेयरों में भारी गिरावट हुई और तीन दिन में उनकी संपत्ति को 34 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ। आलम यह हुआ कि दुनिया के शीर्ष-10 अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर शुमार अदाणी 11वें स्थान पर खिसक गए।