अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फिर हुआ हमला, 500 मीटर दूर झाड़ी में छिपा था संदिग्ध
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से पहले एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमला हुआ है। फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में रविवार को जब वह खेल रहे थे, तभी गोलीबारी की आवाज सुनी गई।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमला हुआ है। ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। फिलहाल इस हमले में वह सुरक्षित हैं। रविवार को वह फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स में खेल रहे थे, तभी गोलियों की आवाज आई। हालांकि, सिक्रेट सर्विस के लोग उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। साथ ही हमलावर को भी पकड़ लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। घटना के जांच की जिम्मेदारी FBI को दी गई है। FBI ने कहा कि वे इस घटना को 'हत्या की कोशिश' के तौर पर देख रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध के पास एक नली वाली AK-47 जैसी राइफल और एक गोप्रो कैमरा था।
FBI के मुताबिक तब ट्रम्प और हमलावर की बीच की दूरी 300 से 500 मीटर के बीच थी। संदिग्ध की पहचान 58 साल के रयान रॉथ के तौर पर हुई है।करीब दो महीने पहले अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली के दौरान ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी।
बहरहाल, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वह इस घटना की जांच कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इस घटना की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को दी गई है। व्हाइट हाउस ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को ट्रंप के इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। उन्हें यह जानकर राहत मिली है कि ट्रंप सुरक्षित हैं।