अलविदा 2020, वेलकम 2021 : गुज़रे साल के तनाव भरे दौर से बाहर आने को बेताब दुनिया

Happy New Year 2021 Live Updates : कोरोना महामारी की वजह से गुज़रा साल ज़्यादातर लोगों के लिए तनाव और तकलीफ से भरा रहा, दुनिया आज उन एहसासों को पीछे छोड़कर खुशनुमा भविष्य की उम्मीद संजोना चाहती है

Updated: Jan 01, 2021 02:23 AM IST

नए साल के स्वागत में जगमगाता ऑस्ट्रेलिया का मशहूर सिडनी हार्बर

नए साल के स्वागत में जगमगाता ऑस्ट्रेलिया का मशहूर सिडनी हार्बर

Photo Courtesy : Financial Express

अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण नए साल का स्वागत सबसे पहले न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होता है। और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर का खूबसूरत नज़ारा तो नए साल पर वाकई देखने लायक होता है। सिडनी के ऑपरा हाउस और हार्बर ब्रिज के ऊपर आसमान में आतिशबाज़ी का दृश्य सारी दुनिया में नए साल के सबसे बेहतरीन नज़ारों में एक होता है। 

 

 

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की शानदार सजावट

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की शानदार सजावट

Photo Courtesy : DNA India

भारत की घड़ियों में नए साल का आगाज़ होने में भले ही अभी कुछ घंटे बाकी हों, लेकिन लोगों का जोश वक्त का मोहताज नही है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर नए साल के स्वागत के लिए शानदार सजावट की गई है। रौशनी की झिलमिलाहट में लोगों के जोश और उम्मीदों की झलक नज़र आती है। 

न्यूजीलैंड में आतिशबाजी से हुआ नए साल का स्वागत

न्यूजीलैंड में आतिशबाजी से हुआ नए साल का स्वागत

Photo Courtesy : Financial Express

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल के स्वागत का जश्न धूमधाम से शुरू हो चुका है। लोगों ने शानदार आतिशबाज़ी करके 2021 का स्वागत किया। कोरोना महामारी के कारण तमाम मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों में नए साल के जश्न में तमाम तकलीफों को डुबो देने का जज्बा नज़र आया। यहां आप देख सकते हैं न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में नए साल के स्वागत का खूबसूरत नज़ारा।