अब रंगदारी हुई हाईटेक, AI का इस्तेमाल कर पैरेंट्स से 25 लाख लूटने की कोशिश

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके उसकी आवाज़ की नकल की और उसके माता-पिता से ₹25 लाख (30,000 डॉलर) ठगने की कोशिश की।

Updated: Oct 02, 2024, 06:41 PM IST

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके उसकी आवाज़ की नकल की और उसके माता-पिता से ₹25 लाख (30,000 डॉलर) ठगने की कोशिश की। जै शूस्टर, जो फ्लोरिडा स्टेट हाउस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके माता-पिता को फोन करके कहा कि वह एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं और नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में जेल में हैं। उन्हें जमानत के लिए पैसे की आवश्यकता है।

शूस्टर ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "आज मेरे पिताजी को एक ऐसा फोन कॉल आया, जिसे कोई भी माता-पिता सुनना नहीं चाहते। उन्होंने मेरी आवाज़ सुनी, जिसमें मैं कह रहा था कि मैं एक गंभीर कार दुर्घटना में घायल हो गया हूँ, गिरफ्तार हूँ और मुझे जेल से बाहर निकलने के लिए 30,000 डॉलर चाहिए। लेकिन यह मैं नहीं था। कोई दुर्घटना नहीं हुई थी। यह एक AI स्कैम था।"

शूस्टर ने बताया कि यह फोन कॉल तब आया जब वह अपने चुनाव अभियान के लिए स्थानीय टीवी पर दिखे थे। उन्होंने कहा, "मेरे 15 सेकंड की बात से AI ने मेरी आवाज़ की नकल बना ली, जो ठगी के लिए काफी थी।"

उन्होंने आगे कहा कि पहले भी लोगों को ऐसे स्कैम्स के बारे में उन्होंने चेतावनी दी है, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यह उनके अपने परिवार के साथ हो सकता है। "मैंने इस तरह के स्कैम्स के बारे में प्रेजेंटेशन दी हैं, ऑनलाइन पोस्ट किया है और अपने परिवार से इस पर बात की है, फिर भी वे लगभग इसे सच मानने वाले थे। यह स्कैम कितना प्रभावी है, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। कृपया आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को इसके बारे में बताएं।"

शूस्टर ने अंत में कहा कि अब समय आ गया है कि बेहतर AI नियमन बनाए जाएं ताकि ऐसे स्कैम्स को रोका जा सके।