गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के बीनागंज क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा तब हुआ जब लखनऊ से इंदौर जा रही राधिका ट्रैवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे उस समय हुआ जब बस बीनागंज के पास पहुंची थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंचा।
प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि बस या तो तेज रफ्तार में थी या ड्राइवर को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होते ही बस सड़क किनारे पलट गई और करीब 30 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। बीनागंज पुलिस की टीम भी तुरंत पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई।
यह भी पढ़ें:क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी उड़ानें होंगी कैंसिल, Indigo को संचालन सामान्य करने में लगेंगे तीन महीने
घटना की गंभीरता को देखते हुए गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी अंकित सोनी भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर के अनुसार, दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई जबकि लगभग 16 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।
बाकी घायलों का उपचार गुना जिला अस्पताल में जारी है। मौके पर प्रशासन ने हालात का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। जबकि, दुर्घटना के सही कारणों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:जीवाजी विश्वविद्यालय में हो रही थी खुलेआम नकल, उड़नदस्ता टीम ने 29 छात्रों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण