भोपाल। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीजेपी के एक और विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं। रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा सीट से विधायक केपी त्रिपाठी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।



विधायक केपी त्रिपाठी को खांसी औऱ बुखार था जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी। आज ही पूर्व विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अनलॉक 4 में मिली छूट के बाद लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।





प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा सहित कई राजनेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना की वजह से बीजेपी के तीन नेताओं का निधन भी हो चुका है।