अरे तेरा 40 साल में कुछ हुआ क्या, विजयवर्गीय के बाद अग्निपथ पर रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि युवा पूछ रहे हैं 'चार साल बाद मेरा क्या होगा, अरे 40 साल में तेरा कुछ हुआ क्या?' इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि अग्निवीरों को हम बीजेपी दफ्तर में गार्ड की नौकरी देंगे

Updated: Jun 21, 2022, 06:49 AM IST

भोपाल। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़बोले विधायक रामेश्वर शर्मा की भी विवादित टिप्पणी आई है। उन्होंने भविष्य को लेकर चिंतित युवाओं को कहा कि तेरा अभी तक कुछ नहीं हुआ तो आगे क्या होगा?

दरअसल, मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोपाल के हुजुर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा मानसरोवर कॉलेज के योग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे  थे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए कि, 'देश का युवा सवाल पूछ रहा है 4 साल बाद क्या होगा? अरे 40 साल में तेरा कुछ हुआ क्या? तुझे अभी पकड़- पकड़कर आर्मी में भर्ती कर रहे हैं क्या?'

बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि रिटायर होने के बाद अग्निवीरों को बीजेपी कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर रखा जाएगा। विजयवर्गीय के इस बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया और स्वयं बीजेपी के ही सांसद वरुण गांधी ने इसकी तीखी आलोचना थी।

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि, 'जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।'