MP: कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी

Crime in MP: जान से मारने की धमकी देने के साथ नीलांशु चतुर्वेदी से मांगी गई 2 लाख रुपए की फिरौती

Updated: Aug 02, 2020, 04:12 AM IST

photo courtesy : bhaskar
photo courtesy : bhaskar

चित्रकूट/सतना। चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी दी गई है।चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वदी से 2 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी गई है। नीलांशु चतुर्वेदी को मिली धमकी के सम्वबंध में स्थानीय पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक धमकी देने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।

विधायक की सुरक्षा बढ़ी 
शुक्रवार को चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के कंप्यूटर ऑपरेटर को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने विधायक को दो लाख की फिरौती देने के लिए कहा अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी। विधायक के निजी सचिव आलोक तोमर ने नयागांव थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी सतर्क कर दिया है।

ओमकार सिंह मरकाम ने की जांच की मांग 
चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को मिली जान से मारने की धमकी की कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने घोर निंदा की है।

प्रदेश की पूर्वर्ती कमल नाथ सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री रहे ओमकार सिंह मरकाम ने मामले में राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।