ग्वालियर में महिला डॉक्टर डिजिटल हाउस अरेस्ट, जालसाजों ने 38 लाख रूपए ठगकर चीन भेजे

ग्वालियर में रहने वाली एक महिला डॉक्टर के साथ डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 38 लाख की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया है।

Updated: Jul 31, 2024, 02:18 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग ने एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है। शहर की महिला डॉक्टर को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 38 लाख की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। यह ठगी की राशि को यूएसडीटी के माध्यम से अपने साथियों को यूएई और चीन में भेजते थे। 

इस बात का खुलासा पकड़े गए गैंग के सदस्य लईक बेग के मोबाइल ट्रांजेक्शन देखने पर हुआ है। उसने करोड़ों रुपये को यूएसडीटी में कन्वर्ट कर भारत के साथ ही विदेश यूएई, चीन के अपने अन्य साथियों को भेजा था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए गैंग से पूछताछ के साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल डॉ. सुजाता बापट की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। ग्वालियर SP के निर्देश पर सायबर क्राइम टीम एक्टिव हुई। सायबर क्राईम टीम ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस दौरान जिन दो खातों में अज्ञात आरोपी ने आवेदिका डॉ. सुजाता वापट को डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर 38 लाख रुपये ट्रांसफर कराये थे। उन खातों से ठगी की राशि कई अलग-अलग बैंक खातों मे ट्रांसफर की गई थी। तकनीकी जानकारी के आधार पर इन खातों में से एक खाता को चिन्हित किया गया जिसमें राशि पहुंची थी। वह खाता भोपाल का होना पाया गया। जिसके खाताधारक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भोपाल रवाना की गई।

ग्वालियर SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी खाताधारक शाहरुख खान निवासी एशबाग भोपाल और उसके साथी लईक बेग निवासी बुधवारा भोपाल को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों से पूछताछ की और उनके मोबाइल फोन की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि आरोपी लईक बेग अपने चाइनीज और यूएई के साथियों के मिलकर इस तरह के सायबर फ्रॉड मे शामिल हैं। यह फ्रॉडस्टर चीन-यूएई से ऑपरेट कर रहे हैं। इन लोगों के द्वारा फ्रॉड की राशि को यूएसडीटी के माध्यम से आगे अपने साथियों को यूएई- चीन में भेजा जा रहा था। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने अभी तक कितने व्यक्तियों के साथ इस तरह का फ्रॉड किया गया है।