भोपाल के एसके रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस सस्पेंड, निरीक्षण के दौरान किचन में गंदगी और कीड़े मिले थे
राजधानी भोपाल के जेके रोड स्थित एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा में खाद्य सुरक्षा टीम ने अचानक घुस कर जांच शुरू कर दी जिसके बाद रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस रद्द कर दिया।

भोपाल के जेके रोड स्थित एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा में खाद्य सुरक्षा टीम फूड सिक्योरिटी की जांच के लिए पहुंची थी। जांच में टीम ने देखा की रेस्टोरेंट के किचन में गन्दगी फैली हुई है, और ग्राहकों को ऐसे में ही खाना बना कर परोसा जा रहा है। यह सब देख कर फूड सेफ्टी टीम, और अधिकारी भी दंग रह गए।
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि रेस्टोरेंट के किचन में जगह-जगह चूहों का मल पड़ा हुआ है, प्याज में कीड़े रेंग रहे है पूरे किचन में मक्खियां भिनभिना रही है, और ऐसे में खाना बनाया जा रहा। इस नजारे को देखते हुए रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस रद्द कर दिया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के पंजीयन अधिकारी देवेंद दुबे ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, और मानक अधिनियम की धारा 31 के अनुसार रेस्टोरेंट का पंजीयन रद्द कर दिया गया है।