भोपाल। देशभर में गुरुवार से सभी वयस्क व्यक्ति अगले 75 दिनों तक एक विशेष अभियान के तहत सरकारी केंद्रों पर कोरोनोवायरस वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर खुराक लगवा सकेंगे। यह अभियान भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा।

केन्द्र सरकार के इस ऐलान करने के बाद राजधानी भोपाल में भी 75 सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जिले में 18 प्लस आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए 75 टीमें बनाईं हैं। आज यानि 15 जुलाई सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

बता दें कि अब तक 18-59 आयु वर्ग के 77 करोड़ की आबादी में केवल 1 प्रतिशत से भी कम लोगों को बूस्टर खुराक दी गई है। हालांकि 60 वर्ष और उससे अधिक आयु की अनुमानित 16 करोड़ आबादी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स में से लगभग 26 प्रतिशत को बूस्टर खुराक लगाई जा चुकी है।