सेल्फी के चक्कर में मेडिकल छात्रा की गई जान, इंदौर के ओवरब्रिज से फिसला पैर

शनिवार देर शाम का मामला, भाई के साथ घूमने निकली थी 21 वर्षीय युवती, सेल्फी लेते समय ओवरब्रिज से नीचे गिर गई, जिस वजह से युवती की मौत हो गई

Updated: Jun 13, 2021, 10:09 AM IST

Photo Courtesy: New Indian Express
Photo Courtesy: New Indian Express

इंदौर। इंदौर में सेल्फी लेने के चक्कर में युवती की मौत हो गई। यह हादसा इंदौर के राजेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास हुआ। युवती ओवरब्रिज पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण युवती नीचे गिर गई, और उसकी मौत हो गई। 

दरअसल नेहा आरसे नामक छात्रा शनिवार शाम को अपने भाई के साथ घूमने निकली थी। शाम करीबन आठ बजे दोनों भाई बहन राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर पहुंचे। छात्रा का भाई चिप्स लेने गया। इसी दौरान युवती सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेने के दौरान युवती का बैलेंस बिगड़ गया। युवती को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक युवती दम तोड़ चुकी थी। 

यह भी पढ़ें : MP में पिछले महीने हुई 1 लाख 64 हजार लोगों की मौत, सामान्य औसत से 2000 फीसदी ज्यादा मौतें

मृतक युवती इंदौर की ही रहने वाली थी। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। वह तीसरे वर्ष की छात्रा थी। लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर इंदौर आई हुई थी।