गुना: 6 महीने की मासूम का हुआ अपहरण, पुलिस ने 4 घंटे में बच्ची को सुरक्षित बचाया

गुना जिले के आरोन क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर लिया।

Updated: Nov 03, 2024, 10:38 AM IST

गुना जिले के आरोन क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची के पिता सोनू रघुवंशी का संदेह उन मजदूरों पर था जो उनके खेत में ठेके पर काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। करीब चार घंटे की घेराबंदी और सघन तलाश के बाद, एक सुनसान स्थान से रात करीब 10 बजे पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया।

 

मामला आरोन कस्बे की सरस्वती कॉलोनी का है, जहां सोनू रघुवंशी और उनके परिवार के साथ यह हादसा हुआ। सोनू की 6 महीने की मासूम बच्ची को कुछ बदमाशों ने उस समय छीन लिया जब वह अपने दादा की गोद में थी। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, दो बाइक पर करीब 5 से अधिक युवक आए और बच्ची को उसके दादा से छीनकर फरार हो गए।

 

अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से संपर्क किया और 14 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिससे उन्हें बदमाशों की लोकेशन का सुराग मिल सके। इसके बाद पुलिस ने आरोन, राघौगढ़ सहित आसपास के थानों की पुलिस को अलर्ट किया और दबिश की प्रक्रिया शुरू कर दी।

 

जैसे ही अपहरणकर्ताओं को आभास हुआ कि पुलिस उनकी तलाश में सक्रिय हो गई है, उन्होंने अपने गांव के सरपंच के माध्यम से संदेश भिजवाया और बच्ची को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया। पुलिस ने सावधानी बरतते हुए बच्ची को वहां से बरामद किया और उसे सकुशल थाने पहुंचाया। इस घटनाक्रम के दौरान, पुलिस ने चार घंटे में अपनी तत्परता और कुशलता से बच्ची को सुरक्षित वापस लाकर परिवार को राहत दी।