ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश T20 मैच आज, टिकट ब्लैक करते पकड़े गए तीन युवक
ग्वालियर में आज 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है, भारत और बांग्लादेश शाम 7 बजे से टी-20 मुकाबले में भिड़ेंगी।

ग्वालियर। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार को ग्वालियर में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा। इसके लिए दर्शकों की एंट्री शाम 4 बजे से ही शुरू हो जाएगी। शहर में धड्डल्ले से क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक में बेचने की खबरें भी आ रही है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मैच के टिकट ब्लैक करते हुए तीन युवकों को पकड़ा भी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात पकड़े गए युवकों से 11 हजार रुपए से अधिक कीमत के आठ टिकट बरामद हुए हैं। आरोपी डबल कीमत पर टिकट ब्लैक कर रहे थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने पकड़े गई युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। टिकट ब्लैक करने वालों का एक रैकेट दूसरे प्रदेश से आने की भी सूचना है। इस रैकेट ने कानपुर मैच के भी टिकट ब्लैक किए थे। ब्लैक करने वालों की धरपकड़ के लिए एसपी राकेश कुमार सगर ने पुलिस टीम को एक एफआईआर पर 5 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है।
ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि मैच के टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करता है, तो वह भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(1) के तहत आरोपी बनाया जाएगा। जिसके चलते आरोपी को 01 से 07 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। आईजी का यह भी कहना है कि शहर के कई इलाकों के साथ ही स्टेडियम के बाहर मैच शुरू होने से पहले सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी अधिकारी तैनात किए गए है, जो टिकट की ब्लैक मार्केटिंग पर नजर रखेंगे।
क्रिकेट मैच के कारण शहर में कई जगह ट्रैफिक को रोका और डायवर्ट किया गया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी है। बहोडापुर तिराहा रेलवे क्रासिंग से मोतीझील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर केवल भारत एवं बांग्लादेश मैच का टिकट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। इसी तरह अटल द्वार से मोती झील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर केवल भारत एवं बांग्लादेश मैच का टिकट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।
ग्वालियर में 1988 से 2010 तक 12 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया 8 बार जीती। सभी मैच शहर के पुराने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए थे। वनडे का पहला दोहरा शतक यहां ही 24 फरवरी, 2010 में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का उद्घाटन इसी साल हुआ है। यानी ग्वालियर में आज इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा।
हिंदू महासभा भारत के बांग्लादेश के साथ मैच के विरोध में है। पुलिस ने शहर से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा कर रखी है। बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी ग्वालियर पहुंच गए हैं और उन्होंने BCCI से मैच रद्द करने की मांग की है। इससे पहले हिंदू संगठनों के लोग पिच खोदने जा रहे थे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मैच के दौरान उपद्रवी हंगामा न करें इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।