जावेद अख्तर को नरोत्तम मिश्रा ने बताया टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य, नरसंहार पर पीएम की चुप्पी पर उठाए थे सवाल

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जावेद अख्तर कभी मुंबई बम धमाका, कसाब कांड, गोधरा काण्ड जैसी घटनाओं पर नहीं बोलते, भाजपा नेता ने कहा कि जावेद अख्तर को कला पर ध्यान देना चाहिए कलाकारी पर नहीं

Publish: Jan 12, 2022, 06:37 AM IST

Photo Courtesy: Punjab Kesari
Photo Courtesy: Punjab Kesari

भोपाल। बीस करोड़ भारतीयों के संहार की धमकी मामले में प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाने वाले गीतकार जावेद अख्तर पर नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य करार दिया है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर को जाहिल तक करार दे दिया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जावेद अख्तर को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें कला पर ध्यान देना चाहिए कलाकारी पर नहीं। 

शिवराज सरकार में नंबर दो के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर जावेद अख्तर ने जाहिलों से बयान दिया है। मिश्रा ने कहा कि जावेद अख्तर टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर कभी गोधरा काण्ड, मुंबई बम धमाके और कसाब कांड पर नहीं बोलते। गृह मंत्री ने कहा कि जावेद अख्तर की खुद की कलई खुल गई है। इसलिए उन्हें कलाकारी के बजाय कला पर ध्यान देना चाहिए। 

जावेद अख्तर ने क्या कहा था

जावेद अख्तर ने धर्म संसद में दी गई हेट स्पीच को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही उन्होंने कथित सुरक्षा चूक को लेकर प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकात पर भी निशाना साधा था। 

यह भी पढ़ें : खुद पर काल्पनिक खतरे से चिंतित पीएम से जावेद अख्तर का सवाल, 20 करोड़ आबादी के संहार की ललकार पर चुप्पी क्यों

जावेद अख्तर ने कहा था कि अपनी जान पर आर काल्पनिक खतरे को लेकर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से मिलते हैं। वह भी तब जब वे खुद बुलेट प्रूफ गाड़ी में सफर करते हैं, सुरक्षाकर्मियों के घेरे में मौजूद रहते हैं। लेकिन वे बीस करोड़ भारतीयों के संहार की धमकी पर एक शब्द नहीं बोलते। जावेद अख्तर ने कहा कि 'ऐसे क्यों है मिस्टर है मोदी?'