सिर्फ अहाते बन्द करने से काम नहीं चलेगा, मध्य प्रदेश पूर्ण शराबबंदी होना चाहिए: अरुण यादव
मध्य प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति में अहाते और बार बंद करने का निर्णय लिया है, बीजेपी नेत्री उमा भारती ने जहां इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी की मांग उठाई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति को स्वीकृति दे दी गई है। नई शराब नीति के तहत प्रदेश के सभी अहाते और शॉप बार बंद करने का निर्णय लिया गया है। शराबबंदी की मांग को लेकर मुहिम छेड़ने वाली पूर्व सीएम उमा भारती ने जहां इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी की मांग उठाई है।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि शिवराज सिंह जी सिर्फ अहाते और शॉप बार बन्द करने से काम नहीं चलेगा, मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होना चाहिए। अरुण यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'प्रदेश की जनता लगातार कई वर्षों से शराबबंदी की मांग कर रही है, सिर्फ अहाते बंद करने से कुछ नहीं होगा, जब जब प्रदेश में कोई शराबबंदी की मांग उठाता है उसे हर बार शिवराज सरकार अहाते बन्द करने का झुनझुना पकड़ा देती है।'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी प्रदेश की जनता लगातार कई वर्षों से शराबबंदी की मांग कर रही है, सिर्फ अहाते बंद करने से कुछ नहीं होगा, जब जब प्रदेश में कोई शराबबंदी की मांग उठाता है उसे हर बार शिवराज सरकार अहाते बन्द करने का झुनझुना पकड़ा देती है ।#मप्र_मांगे_शराबबंदी@INCIndia @INCMP
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) February 20, 2023
उधर शराबबंदी की मांग को लेकर मुहिम छेड़ने वाली बीजेपी नेत्री उमा भारती ने इसे ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया है। उमा भारती ने एक ट्वीट थ्रेड में लिखा कि, 'मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन। शिवराज सिंह ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है।'
2. शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने का पूर्णतया: निषेध ।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 20, 2023
3. पूरे प्रदेश के अहाते बंद करने का निर्णय एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधान इस नीति के वह विशेष अंग हैं जो शराब नीति के लिए मध्यप्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे हैं।
उमा भारती ने आगे लिखा, 'इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है उनकी नीलामी ही नहीं होगी। इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तथा पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा। मुख्यमंत्री ने अपनी वचनबद्धता पूरी की, अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है।'
6. इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तथा पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 20, 2023
7. मुख्यमंत्री जी ने अपनी वचनबद्धता पूरी की, अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है। @CMMadhyaPradesh
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है। मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी। मध्य प्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित ऑर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है "शराब छोड़ो दूध पियो" अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे।'