भोपाल। मध्य प्रदेश में हर दूसरे पल राजनीति गलियारों में हलचल मच रही है। उपचुनाव से पहले एक के बाद एक कांग्रेसी विधायक बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज शाम  विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में आगामी उपचुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।  

रविवार शाम 7 बजे पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ अपने निवास स्थान पर विधायक दल की बैठक में 26 सीटों पर होने वाले  उपचुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगे। पीसीसी चीफ़ कमल नाथ विधायकों से वन टू वन चर्चा कर फीडबैक लेंगे।

कांग्रेस के एक-एक विधायक पार्टी से इस्तीफा दे कर BJP में शामिल हो रहे हैं। चर्चा इस बात की भी है कि बीजेपी प्रदेश में 35 सीटों पर उपचुनाव चाहती है जिसके लिए वह कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। इन्हीं कयासों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायकों से सीधा संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया है।