भोपाल। राजधानी भोपाल में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने पहले युवक की पिटाई की। युवक ने जब थाने में इसकी शिकायत की तो उसने दोबारा आकर युवक को बेरहमी से पीटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमला नगर थाना अंतर्गत पीपल चौराहा प्रेमपुरा घाट के पास रहने वाला अजय उइके होटल में नौकरी करता है। 15 अप्रैल की रात वह अपनी बहन के साथ करोंद में शादी समारोह अटेंड कर घर लौट रहा था। उसने पुलिस को बताया कि घर आने के बाद वह दूध लेने गया। रास्ते में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन यादव ने उसे रोक लिया और गाली-गालौज शुरू कर दी। इसका जब उसने विरोध किया तो अर्जुन के साथ खड़े दो लोगों ने मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें: MP बीजेपी में वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम प्रभारियों की नियुक्तियां, युवाओं ने कहा बेरोज़गारी में काम का अवसर

उसी रात वह अपनी बहन के साथ कमला नगर थाने में FIR लिखाने पहुंचा। एफआईआर कराकर जब वह घर लौटा तो अर्जुन यादव 8-10 लड़कों को लेकर उसके घर पहुंच गया। आरोपियों ने उसे घर से बाहर निकालकर उस पर दोबारा हमला कर दिया। उसकी बहन बीच-बचाव में आई तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ भी धक्कामुक्की की।

कमला नगर पुलिस ने अजय की शिकायत पर अभिषेक यादव, अर्जुन यादव, उमेश यादव, सोहिल यादव, किशन सिसौदिया, विकास, केतन, नकुल मारण समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि अजय की शिकायत पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है।