भीषण गर्मी से तप रहा मध्य प्रदेश, 23 जिलों में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान, IMD का अलर्ट जारी
शनिवार को कई जिलों में आसमान से 'आग' बरसी। दतिया में टेम्प्रेचर 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर में 45 डिग्री तक पहुंच गया।
मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान माना जा रहा है। गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 22 मई तक ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ के जिलों में भी गर्म हवाएं यानी, लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को कई जिलों में आसमान से 'आग' बरसी। दतिया में टेम्प्रेचर 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर में 45 डिग्री तक पहुंच गया। कई शहरों में पारा 43-44 डिग्री रहा। दूसरी ओर, प्रदेश के पूर्वी हिस्से - छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा में मौसम का मिजाज अलग है। यहां दिन में तो तेज गर्मी है, लेकिन शाम को बादल छा रहे हैं। शनिवार को कुछ जगह बूंदाबांदी भी हुई। रविवार को उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी और पूर्वी-दक्षिण हिस्से में बादल-बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी गर्मी का असर अधिक रहेगा।
रविवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नीमच, आगर, शाजापुर, उज्जैन, सीहोर, देवास, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, पन्ना, सागर, उत्तरी दमोह, सतना के चित्रकूट, उत्तरी सिवनी, पांढुर्णा, राजगढ़, रायसेन, भोपाल के बैरागढ़, दतिया, झाबुआ, रीवा, मऊगंज, मैहर, में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मंदसौर, रतलाम, छिंदवाड़ा और बैतूल में आंधी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।