दिवंगत सैनिक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे दिग्विजय सिंह, कहा- देश ने एक वीर सपूत को खोया है
CRPF में पदस्थ सारंगपुर शिवधाम कॉलोनी निवासी शिवप्रसाद भिलाला दीपावली पर छुट्टियों में अपने गांव आए थे। इसी दौरान एक सड़क हादसे में उनकी दुखद मृत्यु हो गई।
सारंगपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील में दिवंगत सैनिक शिव प्रसाद भिलाला के घर पहुंचे। सिंह ने जामोनिया जोहार गांव में दिवंगत सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों के बीच बैठकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि आपने अपना बेटा और देश ने एक वीर सैनिक को खोया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी उनकी क्षतिपूर्ति नहीं कर सकता। हमारी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने मृतक सैनिक के बड़े भाई और उज्जैन संभाग भिलाला समाज अध्यक्ष पटवारी दशरथ भिलाला से सिंह ने कहा कि शिव प्रसाद के बच्चे छोटे हैं। उनका ख्याल रखना और शासन से जो भी मदद होगी परिजनों को दिलाई जाएगी।
सिंह सोमवार दोपहर तीन बजे जामोनिया पहुंचे गांव थे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत सैनिक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर स्तर पर मदद करने की बात कही। इस दौरान पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, गोविंद सिंह गुर्जर, ज्ञानसिंह मीणा सहित अन्य उपस्थित थे।
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में पदस्थ सारंगपुर शिवधाम कॉलोनी निवासी शिवप्रसाद भिलाला दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव आए थे। वह सारंगपुर में अपने भाई दशरथ सिंह भिलाला पटवारी के यहां दिवाली मनाने के बाद शनिवार रात स्कूटी से गांव जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद घायल जवान को गंभीर हालत में सारंगपुर से शाजापुर ले जाते समय मौत हो गई। जबकि सोमवार 4 नवंबर को उनका प्रमोशन होना था। जवान के निधन के बाद रविवार को उनके पैतृक गांव जामोनिया जोहार में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।