MP: दमोह में 100 साल पुराना ब्रिटिश कालीन बरांडा गिरा, जेसीबी समेत कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

दमोह के हाक गंज बरांडा में भवन निर्माण के दौरान 100 साल पुराना बरांडा स्ट्रेक्चर गिर गया। इस हादसे में बिल्डिंग में जेसीबी समेत कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

Publish: May 19, 2024, 11:13 AM IST

दमोह। बीती रात दमोह के हाक गंज बरांडा में भवन निर्माण के दौरान 100 साल पुराना बरांडा स्ट्रेक्चर गिर गया। इस हादसे में बिल्डिंग में जेसीबी समेत कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक ये घटना रात साढ़े दस बजे की है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही नगर पालिका पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सीईओ, एसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

पुलिस अधीक्षक एस के सोमवंशी ने बताया कि घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी रहेगा। लाइट चालू कराने की व्यवस्था की जा रही है। आसपास की बिल्डिंग में रहने वालों से गुजारिश की जा रही है। अगर उनकी बिल्डिंग में क्षति की संभावना हो तो तुरंत उसे खाली कर दें। हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अगर कोई भी दुर्भाग्य से दबा होगा तो उसे सकुशल निकाला जाएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा कि बिना परमिशन के स्वप्निल बजाज भवन का निर्माण कर रहा था।