बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन का निधन
बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। फकीर के नाम से मशहूर ऋषभ दिवाली पर परिवार संग दिल्ली आए थे।

नई दिल्ली। संगीत और अभिनय जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर, कंपोजर और एक्टर ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह अपने उनके स्टेज नेम फकीर से जाने जाते थे। जानकारी के अनुसार, ऋषभ दिवाली के मौके पर अपनी पत्नी ओलेस्या नेदोबेगोवा के साथ परिवार से मिलने दिल्ली आए थे जहां मंगलवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया। परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है और इस कठिन समय में प्राइवेसी की अपील की है।
ऋषभ टंडन के निधन की खबर सबसे पहले पपराजी वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। इस खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर फैन्स और साथियों ने उनकी तस्वीरें शेयर कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें:मशहूर बॉलीवुड अभिनेता असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ऋषभ टंडन ने अपने करियर की शुरुआत टी-सीरीज के म्यूजिक एल्बम फिर से वही से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए थे। इनमें ये आशिकी, चांद तू, धू धू कर के और फकीर की जुबानी शामिल हैं। फकीर गाने ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी। उनके गानों में सूफियाना अहसास और आत्मिक संगीत की झलक हमेशा दिखाई देती थी। ऋषभ न केवल संगीत में बल्कि अभिनय की दुनिया में भी सक्रिय थे। उन्होंने फकीर-लिविंग लिमिटलेस और रशना: द रे ऑफ लाइट जैसी फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी।
पत्नी संग मुंबई में रहते थे, परिवार दिल्ली में
ऋषभ अपनी पत्नी ओलेस्या के साथ मुंबई में रहते थे। ओलेस्या उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं और दोनों की मुलाकात एक डिजिटल सीरीज की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने साल 2019 में शादी की थी। उनके परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते हैं। इस बार ऋषभ ने दिवाली दिल्ली में परिवार के साथ मनाने का प्लान बनाया था लेकिन यहीं पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और सब कुछ पलभर में बदल गया।
यह भी पढ़ें:महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर का निधन, 68 की आयु में कैंसर से जंग हारे
आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट और अधूरा सफर
ऋषभ की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 11 अक्टूबर को आई थी जब उन्होंने करवा चौथ की तस्वीरें पत्नी ओलेस्या के साथ शेयर की थीं। इससे एक दिन पहले उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। उनके कई गाने और प्रोजेक्ट्स अभी अधूरे हैं जिन पर वह काम कर रहे थे। दोस्तों और फैन्स का कहना है कि ऋषभ एक संवेदनशील, ईमानदार और संगीत के लिए जीने वाले कलाकार थे।
एक समय सारा खान से जुड़ा था नाम
ऋषभ टंडन का नाम कभी टीवी एक्ट्रेस सारा खान के साथ भी जुड़ा था। उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें सारा सिंदूर लगाए ऋषभ के साथ पोज दे रही थीं। इस तस्वीर के बाद दोनों की शादी की अफवाहें उड़ीं लेकिन सारा ने बाद में सफाई दी थी कि सिंदूर फोटोशूट के लिए लगाया गया था। कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
ऋषभ टंडन का अचानक निधन इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। दिवाली पर गोवर्धन असरानी, दिवाली से पहले पंकज धीर और अब दिवाली के दो दिन बाद ऋषभ टंडन के निधन ने फिल्म जगत को शोक में डाल दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं, “लगता है बॉलीवुड पर किसी की नजर लग गई है।”