MP: खंडवा में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, दिवाली के अगले दिन नशे में धुत आरोपी ने की दरिंदगी
खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र में 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला से शराब के नशे में धुत युवक ने दिवाली के अगले दिन दुष्कर्म किया और हत्या की कोशिश की। महिला की चीख सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस जांच में जुट गई है।

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। मूंदी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत आरोपी दिवाली के अगले दिन दोपहर करीब एक बजे महिला के घर में घुस गया था। घर में घुसने के बाद उसने महिला के साथ जबरदस्ती की। जब महिला ने विरोध किया तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश भी की।
यह भी पढ़ें:MP में देसी कार्बाइड गन का कहर: तीन दिनों में 122 लोगों की आँखें प्रभावित, स्थायी अंधेपन का खतरा
इस दौरान महिला चीखने लगी। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। लोगों में आक्रोश इतना है कि उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी उनके हाथ लग गया तो वे उसे बख्शेंगे नहीं।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अकेली रहती है और बीमार होने के कारण ज्यादातर समय घर पर ही रहती है। आरोपी ने इसी का फायदा उठाया और दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। महिला ने किसी तरह शोर मचाया तब कुछ युवक और बच्चे वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने महिला को सुरक्षित किया और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें:तीन महीने बाद ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी, साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ संभालेंगे इंडिया-ए की कमान
मूंदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान हरदा जिला के कंकरिया क्षेत्र निवासी राजकुमार पिता सज्जन के रूप में की है। आरोपी पिछले कुछ सालों से मूंदी थाना क्षेत्र में अपनी बहन और जीजा के घर रह रहा था। बताया गया है कि वह किसानों के खेतों में रबी सीजन के दौरान सिंचाई का ठेका लेकर काम करता था।
मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों और पुलिस दोनों की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। मूंदी थाना पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और आरोपी को पकड़ने में सहयोग की अपील की है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:MP: दिवाली पर आठ नेत्रहीनों को मिली रोशनी, इंदौर के चार परिवार ने किया नेत्रदान