MP: धार में बिक रहे पतंजलि की तरह दिखने वाले फर्जी बिस्किट, कोर्ट के आदेश पर 350 बॉक्स किए गए जब्त

वकील नम्रता जैन और विजय सोनी मनावर के रत्नराज फर्म के गोडाउन पर दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर पहुंचे और दिल्ली के लोकल कमिश्नर के साथ पतंजलि दूध बिस्किट्स के मिलते जुलते मिगडाइन दूध बिस्किट्स के करीबन 350 बॉक्स सीज किए गए।

Publish: Jul 11, 2024, 09:27 AM IST

धार। धार जिले में तेजी से बड़े स्तर पर पतंजलि की तरह दिखने वाले फर्जी बिस्किट बिकने की खबर आ रही थी। जिस पर लीगल एक्शन लेते हुए कंपनी के लीगल एडवाइजर और लोकल कमिश्नर ने पतंजलि दूध बिस्किट्स की कॉपी राइट मिगडाइन दूध बिस्किट्स बेचने वाली मनावर रत्नराज फर्म के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी बिस्किट्स जब्त कर लिए है। 

जानाकारी के मुताबिक वकील नम्रता जैन और विजय सोनी मनावर के चैतन्य धाम में स्थित रत्नराज फर्म के गोडाउन पर दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर पहुंचे और दिल्ली के लोकल कमिश्नर के साथ पतंजलि दूध बिस्किट्स के मिलते जुलते मिगडाइन दूध बिस्किट्स के लगभग 350 बॉक्स सीज किए गए। 

वही नम्रता जैन ने कहा कि काफी समय से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि जयपुर की कंपनी कुक्षी और मनावर में मिलते-जुलते बिस्किट की बिक्री कर रहे हैं। अगर बाजार में कोई पतंजलि का प्रोडक्ट खरीदने के लिए जा रहा था तो उसे भ्रमित किया जा रहा था। हमने इस मामले में एक केस दाखिल किया था जिसके बाद कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाते हुए इस प्रोडक्ट की बाजार में बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही दिल्ली कोर्ट ने हमारे साथ कमिश्नर को भेजा है। इन्हें अपना जवाब पेश करने के लिए 2 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। वही और भी इससे मिलता जुलता जितना भी पैकेट होंगे उन्हें भी जब्त किया जाएगा।