MP: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया अंतरिम बजट, एक लाख 45 हजार करोड़ का है लेखानुदान

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार चार महीने के लिए अंतरिम बजट लेकर आई है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1,45,222 करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया है।

Updated: Feb 12, 2024, 04:48 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2024-25 के आय-व्यय का लेखानुदान यानी अंतरिम बजट पेश किया। यह बजट एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए का है। जिसमें विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में खर्च के लिए राशि आवंटित की गई है।

लेखानुदान में टैक्स के नए प्रस्ताव शामिल नहीं है। ना ही खर्च की कोई नई मद शामिल की गई है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। लेखानुदान की प्राप्त राशि जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में शामिल की जाएगी। अंतरिम बजट पर कल यानी 13 फरवरी को चर्चा होगी। इसके लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

विभागों का बजट

* किसानों के लिए 9588 करोड़ रुपए
* महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 9360 करोड़ रुपए
* स्वास्थ्य के लिए 5417 करोड़ रुपए
* नगरीय विकास विभाग के लिए 4654 करोड़ रुपए
* आदिवासी कल्याण के लिए 4287 करोड़ रुपए
* धार्मिक न्यास के लिए 39 करोड़ रुपए
* सामाजिक न्यास के लिए 1820 करोड़ रुपए
* ग्रामीण विकास विभाग के लिए 5100 करोड़ रुपए
* अनुसूचित जाति विभाग के लिए 787 करोड़ रुपए
* ओबीसी और अल्प संख्यक कल्याण के लिए 514 करोड़ रुपए
* लोक निर्माण विभाग के लिए 3132 करोड़ रुपए
* स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 11674 करोड़ रुपए
* श्रम विभाग के लिए 391 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।