छतरपुर। छतरपुर में गुरुवार शाम लवकुश नगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर तिराहे के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में चल रहे फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक समेत सात लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 70 वर्षीय साहब सिंह की ग्वालियर के अस्पताल में सर्जरी हुई लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उनके एक पैर को काटना पड़ेगा। बता दें कि दिलीप अहिरवार फिलहाल मोहन यादव सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं।
यह भी पढ़ें:दिवाली से पहले ठप पड़ा IRCTC, सुबह 9 बजे से वेबसाइट और ऐप बंद, लाखों यूजर्स परेशान
हादसा उस समय हुआ जब साहब सिंह अपने गुधौरा गांव लौट रहे थे। वे दिवाली के लिए खरीदारी कर लवकुश नगर से अपने गांव जा रहे थे। ई-रिक्शा में सात लोग सवार थे। इसी दौरान मंत्री के काफिले की पांचवीं गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी। टक्कर इतना जोरदार था कि रिक्शा पलट गया। घायलों को तत्काल लवकुश नगर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि जिस वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी छटेकुआ निवासी पुष्पेंद्र सिंह की बताई जा रही है। साहब सिंह के बेटे पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि काफिले की चार गाड़ियां पहले निकल चुकी थीं और पांचवीं गाड़ी ही टक्कर की वजह बनी। हादसे के बाद गौरिहार थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें:भोपाल के हबीबगंज से अगवा बच्ची मिली, ISBT पर छोड़कर फरार हुए अपहरणकर्ता
राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार बरहा गांव में दशहरा मिलन समारोह में शामिल होकर लवकुश नगर लौट रहे थे। पुत्र पुष्पेंद्र ने बताया कि मंत्री ने कहा, “मुझे इस मामले में मत फंसाओ, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।” साहब सिंह के इलाज की व्यवस्था आयुष्मान योजना के तहत की जाएगी। छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर नीरज सोनी ने बताया कि वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर में डॉक्टरों ने एक पैर काटने की पुष्टि की और दूसरे पैर को बचाने का प्रयास जारी है।