भोपाल के हबीबगंज से अगवा बच्ची मिली, ISBT पर छोड़कर फरार हुए अपहरणकर्ता

भोपाल के हबीबगंज में बुधवार रात पांच साल की बच्ची का मंदिर के बाहर से अपहरण कर लिया गया। पुलिस की तेज़ सर्चिंग में गुरुवार सुबह बच्ची आईएसबीटी गोविंदपुरा से सुरक्षित बरामद हुई।

Publish: Oct 16, 2025, 07:15 PM IST

भोपाल। हबीबगंज इलाके में बुधवार देर रात एक पांच साल की मासूम बच्ची का मंदिर के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी और सर्चिंग अभियान शुरू किया और गुरुवार की सुबह बच्ची को आईएसबीटी गोविंदपुरा से सुरक्षित बरामद किया। हालांकि, आरोपी पुलिस को देख भाग मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण जेपी अस्पताल में कराया। जांच में उसके चेहरे और सिर पर मारपीट के निशान पाए गए। जांच में ये भी पता चला कि बच्ची को निमोनिया भी है। इसलिए उसे इलाज और काउंसलिंग के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बच्ची के साथ किसी प्रकार की गलत हरकत तो नहीं हुई।

यह भी लिखें:बस्तर में रूपेश समेत 140 नक्सलियों का सरेंडर, गृहमंत्री शाह ने अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को नक्सली मुक्त घोषित किया

हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर अपहरण किया था। जिसकी वजह से उसके चेहरे पर नाखून के निशान मिले हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान कर रही है। बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास, शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित 12 थाना प्रभारियों और 200 पुलिस जवानों ने रातभर सघन तलाश अभियान चलाया था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा बलों की सख्ती के चलते आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को हिरासत में लिया है, जो सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जैसा दिखाई देता है। उससे पूछताछ जारी है।