MP: सीधी में फिर सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 14 यात्री घायल

सीधी जिले में शुक्रवार को एक और सड़क हादसा हो गया। यहां दोपहर में एक यात्री बस पलट गई। बस सीधी से डागा जा रही थी।

Updated: Jun 09, 2023, 05:13 PM IST

सीधी। मध्य प्रदेश के सड़क हादसे में मामलों के लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को भी सीधी में बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 14 यात्री गंभीर रूप घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बस सीधी से डागा जा रही थी। रास्ते में सेमरिया के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े और सभी को बस से बाहर निकाला। उसमें से 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। कई अन्य लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं।

यह भी पढ़ें: MP के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, दो बच्चों समेत 7 की मौत

घायलों को प्राइवेट और सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में ले जाया गया है। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें कि सीधी जिले में कल यानी गुरुवार को भी एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां टिकरी मार्ग के पास एक अनियंत्रित ट्रक बोलेरो गाड़ी के ऊपर पलट गया था। हादसे में दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।