MP Weather: प्रदेश के 33 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 3 दिन और रहेगी भीषण गर्मी, चलेगी गर्म हवाएं

भोपाल में 44.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, जबलपुर में 42.7 डिग्री और उज्जैन में पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 36.4 डिग्री और नर्मदापुरम में पारा 38.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Publish: May 30, 2024, 12:51 PM IST

मध्यप्रदेश के कई शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। प्रदेश में निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार तीसरे दिन सबसे गर्म क्षेत्र रहा। यहां टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार बना हुआ हैं। यहां आज यानी गुरुवार को भी ग्वालियर-चंबल में लू का रेड अलर्ट है। वहीं, 33 जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने बताया कि लू से अगले 2 दिन और राहत नहीं मिलेगी। 30 और 31 मई को भी प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ में भीषण लू चलेगी।

वहीं, खजुराहो में भी टेम्प्रेचर 47 डिग्री के पार रहा। ग्वालियर-निवाड़ी समेत 12 जिलों में भीषण लू, जबकि भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में गर्म हवाएं चली। इस तरह 36 जिलों में हीटवेव का असर देखने को मिला। अब तक प्रदेश में लू से दो बच्चों की मौत हुई है। दोनों भाई-बहन थे और ग्वालियर के रहने वाले थे। 28 मई को दोनों की जान गई थी।

एमपी के सबसे गर्म टॉप-10 शहरों में पृथ्वीपुर और खजुराहो के अलावा दतिया, सतना, सीधी, ग्वालियर, रीवा, शिवपुरी, नौगांव और टीकमगढ़ भी शामिल हैं। खजुराहो में 47.4 डिग्री, दतिया में 46.7 डिग्री, सतना में 46.7 डिग्री, सीधी में 46.6 डिग्री, ग्वालियर में 46.4 डिग्री, रीवा में 46.2 डिग्री, शिवपुरी में 46 डिग्री, नौगांव-टीकमगढ़ में 45.5 डिग्री रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 44.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, जबलपुर में 42.7 डिग्री और उज्जैन में पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 36.4 डिग्री और नर्मदापुरम में पारा 38.8 डिग्री दर्ज किया गया।

भोपाल में भी नौतपा जमकर तप रहा है। पिछले 5 दिन में 2 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहा है। बुधवार को भोपाल में दिन का पारा एक डिग्री गिरा, लेकिन फिर भी यह अधिकतम 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने नौतपा के छठवें दिन यानी, गुरुवार को भी लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में चली भीषण लू 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर, पृथ्वीपुर, खजुराहो, दतिया, सतना, सीधी, रीवा, शहडोल, शिवपुरी, नौगांव, दमोह, टीकमगढ़ में भीषण लू का असर रहा। वहीं, कटनी, गुना, राजगढ़, मंडला, मलाजखंड, सिवनी, भोपाल, उमरिया, सागर, अशोकनगर, खरगोन, सीहोर, छिंदवाड़ा, खंडवा, शाजापुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, देवास, बड़वानी, उज्जैन, रतलाम, बैतूल, धार, इंदौर में भी गर्म हवाएं चली।

बता दें आईएमडी भोपाल ने बताया है कि अगले 2 दिन प्रदेश में हीट वेव का असर रहेगा। उत्तरी हिस्से में गर्म हवाएं चलेंगी। ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी जिलों में तापमान 46 से 47 डिग्री तक ही रहेगा। 1 जून को हीट वेव की स्थिति कमजोर हो जाएगी। हालांकि, टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी रहेगी।