वायदा कारोबार में लगे हैं सीएम शिवराज, 18 साल के झूठों का हिसाब लेने वाली है जनता: कमलनाथ

कमलनाथ ने सीएम पर निशाना साधते हुए पूछा कि शिवराज जी, अगर आप महिलाओं के लिए इतनी बातें करते हैं तो आखिर क्यों बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीने से पेंशन नहीं मिली है?

Updated: Sep 15, 2023, 05:44 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही सियासी बयानबाजी तेज हो चली है। विपक्षी दल कांग्रेस अब बीजेपी के कुप्रचार का जोर शोर से जवाब दे रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आजकल वायदा कारोबार में लगे हुए हैं।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी आजकल वायदा कारोबार में लगे हुए हैं। इस बात को मध्य प्रदेश की जनता सबसे बेहतर ढंग से समझती है। वह किसानों की भलाई का दिखावा कर रहे हैं, नौजवानों के भविष्य की बात कर रहे हैं और महिलाओं के कल्याण का स्वांग कर रहे हैं।
लेकिन जनता पूछ रही है कि आप इतने सच्चे थे तो कांग्रेस सरकार में शुरू हुई किसानों की कर्ज माफी आपने क्यों बंद कर दी? मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को डिफाल्टर क्यों बना दिया?'

कमलनाथ ने आगे पूछा, 'शिवराज जी, लाखों छात्र और अभ्यर्थी क्यों हर रोज अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं? अगर आप महिलाओं के लिए इतनी बातें करते हैं तो आखिर क्यों बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीने से पेंशन नहीं मिली है? आप महिला कल्याण के इतने हितैषी हैं तो अरहर की दाल 180 रुपए किलो से ऊपर क्यों कर दी?' उन्होंने कहा कि शिवराज जी मध्य प्रदेश की जनता आपके 18 साल के झूठों का एक-एक कर हिसाब लेने वाली है।

यह भी पढ़ें: BJP ने पंचायती राज व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार को घेरा

इससे पहले गुरुवार को पूर्व सीएम ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के ऐलान पर भी निशाना साधा था। कमलनाथ ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा था, 'शिवराजजी आपने स्वीकार कर लिया है कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए से भी ज्यादा कीमत वसूलकर भाजपा सरकार ने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी। LPG के दाम घटाकर 500 रुपए करने का वचन हमने जनता को दिया, तब आपने सरकार की इस लूट पर पर्दा डालकर सिलेंडर सस्ता करने की घोषणा की है। लेकिन जनता अब जान चुकी है कि आप केवल घोषणावीर हैं।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'चुनावी दौर में आपके भाषणों में घोषणाओं की बाढ़ खुद बयां करती हैं कि आप अब तक सत्ता के नशे में चूर होकर केवल बातें ही कर रहे थे। आपका वक्त अब खत्म होने को है, अब जनता का वक्त आ रहा है। चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है, जिसमें जनता को भाजपा सरकार की लूट, महंगाई और मुसीबत से मुक्ति मिलेगी।'