अतिथि शिक्षकों को नियमित करें, पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने मोहन यादव को याद दिलाया 6 साल पुराना पत्र
साल 2018 में उज्जैन दक्षिण विधायक के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में उल्लेख किया गया था कि अतिथि शिक्षकों को नियमित या संविदा नियुक्ति दी जाना चाहिए।
भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षक एक बार फिर से आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अतिथि शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव को 6 साल पुराने उनके पत्र की भी याद दिलाई है, जिसमें वह विधायक रहते अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की तत्कालीन मुख्यमंत्री से मांग की थी।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री खुद जिस मांग को उठा रहे थे आज उसे पूरा करने के लिए वह खुद सक्षम हैं। पूर्व सीएम ने यादव का पत्र शेयर कर लिखा है कि डॉ मोहन यादव जी जब आप विधायक थे तब आप अथिति शिक्षकों के पक्ष में सीएम को पत्र लिखते थे। अब प्रभु कृपा से आप खुद सीएम है तो अथिति शिक्षकों का अनुभव व योग्यता के आधार पर नियमित करने की कृपा करें।
दरअसल, साल 2018 में उज्जैन दक्षिण विधायक के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में उल्लेख किया गया था कि अतिथि शिक्षकों को नियमित या संविदा नियुक्ति दी जाना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने अब यही मांग वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने रख दी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षक एक बार फिर से आंदोलन कर रहे हैं। बता दें कि एक साल पहले यानि की 3 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अतिथि शिक्षक पंचायत में अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की घोषणा की थी। अब वादा पूरा नहीं होते दिखने पर सोमवार को नाराज अतिथि शिक्षक राजधानी में रैलियां निकाल रहे हैं। वहीं, 5 सितंबर को भोपाल में करीब 70 हजार अतिथि शिक्षक तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे।