शहडोल: फर्जी CID अधिकारी बनकर सफाईकर्मियों ने मरीज के अटेंडर से की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका के दो सफाई कर्मचारियों ने खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर एक मरीज के अटेंडर को लूट लिया।

Updated: Dec 17, 2024, 03:28 PM IST

शहडोल| मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका के दो सफाई कर्मचारियों ने खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर एक मरीज के अटेंडर को लूट लिया। घटना रविवार रात करीब 10 बजे जिला अस्पताल परिसर की है। जानकारी के अनुसार, शहडोल से लगभग 25 किलोमीटर दूर गोहपारू थाना क्षेत्र के बुढ़नवाह गांव निवासी 29 वर्षीय दुर्गेश नाम का युवक एक मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था। मरीज को भर्ती कराने के बाद दुर्गेश अपने साथी के साथ अस्पताल परिसर स्थित धर्मशाला में रुक गया और वहीं खाना बनाने लगा।

इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और खुद को सीआईडी अधिकारी बताते हुए दुर्गेश और उसके साथी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। फर्जी अधिकारी बनकर दोनों आरोपियों ने उनसे पैसे और मोबाइल फोन छीन लिए। लूट की वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से घबराए दुर्गेश ने तुरंत कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दोनों आरोपी अस्पताल के गेट से अंदर आते और फिर बाहर जाते साफ नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी विनय कुंडे के रूप में की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी विनय कुंडे को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। विनय कुंडे जय स्तंभ चौक पेट्रोल पंप के पीछे रहता है और नगर पालिका में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता है।

यह भी पढे़ं: MP: कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, सरकार पर प्रदेश को कर्ज में डुबोने के आरोप

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसने अपने साथी का नाम भी पुलिस को बता दिया है। दूसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।