शहडोल: युवक बना रहा था शादी का दबाव, युवती ने तंग आकर कुएं में कूदकर दी जान

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ और शादी के दबाव से तंग आकर खुदकुशी कर ली।

Updated: Nov 20, 2024, 05:39 PM IST

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ और शादी के दबाव से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसका शव मंगलवार को घर के आंगन में बने कुएं में मिला। बताया गया है कि युवती पर मोहन सिंह नाम का युवक शादी का दबाव बना रहा था।

सोमवार को कॉलेज से लौटते समय युवक ने युवती पर पेट्रोल डाल दिया था, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और उसे रोका। इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है। युवती की सहेली ने पुलिस को बताया कि सोमवार को कॉलेज जाते समय युवक ने रास्ते में बदतमीजी की और जबरन उसे बाइक पर बैठा ले गया।

युवती के पिता ने बताया कि वह सोमवार शाम से लापता थी। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। मंगलवार को घर के कुएं में उसका शव मिला।

वीडियो में आरोपी मोहन सिंह ने कहा कि उसकी शादी युवती से तय थी, लेकिन जब ग्रामीणों ने पूछा कि वह पेट्रोल क्यों डाल रहा था, तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

आरोपी युवक युवती का रिश्तेदार बताया जा रहा है और वह उस पर शादी का दबाव बना रहा था, जबकि युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। घटना के मामले में पुलिस अभी दो थानों की सीमा विवाद में उलझी हुई है।