शिवपुरी: हेलमेट नहीं होने पर किसान को पीटा, अरुण यादव बोले- चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी कर रही पुलिस

शिवपुरी में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार ने बाइक सवार से मारपीट की। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated: Dec 24, 2024, 11:29 AM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक किसान के साथ बेरहमी मारपीट की गई। किसान का कसूर इतना था कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि वीडियो 12 दिसंबर का है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ थाना क्षेत्र के मितौली गांव का रहने वाला परमाल रावत नाम का युवक यातायात थाने के बाहर से निकल रहा था। उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। 

पुलिस ने उसे रोककर चालान बनाना शुरू किया। इसी दौरान युवक और यातायात पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गया। इतने में वहां मौजूद सूबेदार और एक अन्य पुलिसकर्मी ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव की मौजूदगी में सूबेदार अरुण जादौन और अन्य पुलिसकर्मी युवक को पीटते हुए थाने की ओर ले जा रहे हैं। एक दूसरे वीडियो में युवक घुटनों के बाल बैठकर थाना प्रभारी से निर्दोष होने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं युवक के साथ मारपीट के बाद सूबेदार अरुण जादौन ने उल्टा उसके खिलाफ ही कोतवाली थाना में एफआईआर भी दर्ज करा दी।

पीड़ित युवक का कहना है कि वह कोर्ट जा रहा था। यातायात थाने के बाहर पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। उसके पास चालान के लिए पैसे नहीं थे। वकील का फोन आने पर वह बाइक छोड़कर जाने लगा लेकिन फिर भी उसे जाने नहीं दिया गया। जबरन उससे रुपये वसूलने की कोशिश की गई। जब पैसे नहीं मिले तो मारपीट की गई।

घटना को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यादव ने ट्वीट किया, 'शिवपुरी में यातायात पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है। चालान काटने पर एक किसान के साथ एसआई जादौन द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने का वीडियो शर्मसार करने वाला है। प्रदेशभर में चैकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी चरमसीमा पर है। एसआई पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कीजिये।'