गुना के मंदिर में चोरी: पहले हनुमान जी को किया प्रणाम, फिर उड़ा ले गए लाखों रुपए के आभूषण

गुना जिले के महाभारत कालीन प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर से लूट का मामला सामने आया है। जहां मंदिर से 12 किलो से ज्यादा की चांदी की चोरी किए जाने की बात सामने आई है।

Updated: Aug 25, 2024, 06:33 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में महाभारत कालीन प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में लूट की वारदात सामने आई है। यहां, 6 बदमाशों ने मिलकर मंदिर के सुरक्षाकर्मी शिशुपाल को बंधक बनाया और रस्सियों के सहारे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद 2 बदमाश गर्भ गृह में दाखिल हुए। गर्भ गृह में दाखिल होने से पहले बदमाशों ने भगवान को प्रणाम किया और उसके बाद हनुमान जी व सिद्ध बाबा की मूर्ति पर सजे चांदी के हार, मुकुट, गदा, छत्र,कड़े समेत आभूषणों को चुरा लिया।

घटना शनिवार रात लगभग 2:56 AM की बताई जा रही है। रेन कोट पहने बदमाश सिद्ध बाबा मंदिर की तरफ से मुख्य मंदिर पहुंचे। यहां दो गार्ड तैनात थे। एक गार्ड को चोरों ने बंधक बना लिया। दूसरा गार्ड डर के कारण भाग गया। चोर गर्भगृह में घुसे और बजरंग बली की प्रतिमा के सोने-चांदी के आभूषण निकाल लिए। कुछ दान पेट भी चोर अपने साथ ले गए। कुछ दान पेटियां काफी बड़ी थीं, इस कारण चोर वह अपने साथ नहीं ले जा पाए। मात्र कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर चोर भाग गए। उनके जाने के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी।

लूट की यह वारदात मंदिर में लगे CCTV में कैद हुई हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बदमाश ने गर्भगृह के अंदर प्रवेश करने के बाद आभूषण चुराए। वहीं, दूसरे बदमाश के हाथ में कटर भी था। जिससे आभूषणों को काटकर वह निकाल रहा था। अब तक हनुमान टेकरी मंदिर में चार बार चोरी हो चुकी है। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना को लेकर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शासन प्रशासन पर निशाना साधा है। सिंह ने कहा, 'गुना की यह घटना स्पष्ट दर्शाती हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार के जंगलराज में चोर बेखौफ घूम रहे हैं और धार्मिक स्थल असुरक्षित हैं। गुना जिले के धार्मिक आस्था का केंद्र प्रसिद्ध श्री हनुमान टेकरी धाम मंदिर से चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात यह संकेत करती है कि भाजपा सरकार के जंगलराज से धार्मिक स्थल भी अछूते नहीं रहे हैं।'