भाजपा में वो नाराज़ हो रहे हैं जिन्हें टिकट मिल रहा है, कमलनाथ का सत्ताधारी दल पर कटाक्ष

भाजपा में पहले वो नाराज़-नाख़ुश होते थे जिनको टिकट नहीं मिलता था या जिन्हें कोई पद नहीं मिलता था, लेकिन अब वो नाराज़-नाख़ुश हो रहे हैं जिन्हें टिकट मिल रहा है: कमलनाथ

Updated: Oct 01, 2023, 05:33 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी केंद्रीय मंत्रियों और सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। भारी भरकम पोर्टफोलियो वाले मंत्री व बड़े नेता विधानसभा चुनाव में उतारे जाने को लेकर न सिर्फ अपमानित महसूस कर रहे हैं बल्कि निराश भी हैं। भाजपा के सीनियर नेताओं में व्याप्त निराशा पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा कि पहले तो वे लोग नाराज़ होते थे जिन्हें टिकट नहीं मिलती थी।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'अब भाजपा एक दल के रूप में शेष नहीं रही है। प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों तक को ये नहीं पता है कि कल को चुनावी लिस्ट में किसका नाम आएगा। भाजपा की सभी कमेटियाँ दिखाने को कितनी भी बैठकें कर लें पर निर्णय लेने की हैसियत में नहीं हैं। भाजपा में पहले वो नाराज़-नाख़ुश होते थे जिनको टिकट नहीं मिलता था या जिन्हें कोई पद नहीं मिलता था, लेकिन अब वो नाराज़-नाख़ुश हो रहे हैं जिन्हें टिकट मिल रहा है और जो पदों पर होते हुए भी अधिकारहीन हैं।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'अब जब भाजपा की राजनीतिक गणित ‘एक-दो’ से आगे किसी और को गिनती ही नहीं है तो ये दिन तो भाजपा को एक-न-एक दिन देखना ही था।भाजपा के नेताओं के बाहरी आवरण भले चमकते हुए दिखाई दे रहे हों पर सच ये है कि भाजपाइयों के मन अंदर से बुझे हुए हैं। भाजपा एकाधिकारिता की शिकार हो गयी है।'

बता दें कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैदान में उतारकर सभी को चौंका दिया था। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तो साफ कह दिया है कि वे टिकट मिलने को लेकर अंदर से खुश नहीं हैं और उन्हें चुनाव लड़ने की बिलकुल इच्छा नहीं है। वहीं, तोमर मीडिया की माइक हटाकर अपना गुस्सा व्यक्त कर चुके हैं। इसी को मुद्दा बनाते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है।