MP में फिर पेशाब कांड, बंजारा समाज के युवक को बंधक बनाकर पेशाब पिलाई, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

युवक को मारपीट के बाद पेशाब पिलाई गई, जूतों की माला पहनकार सिर मुंडवा दिया गया। मुंह पर कालिख पोतकार घाघरा पहनाया गया और गांव में घुमाया गया।

Updated: May 28, 2024, 01:26 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बंजारा समाज के युवक के साथ अमानवीयता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवक को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसे पेशाब पिलाकर जूतों की माला पहनाई गई। सिर मुंडवाकर मुंह पर कालिख पोती गई और उसके बाद घाघरा पहनाकर पूरे गांव में बेइज्जत कर घुमाया गया। घटना के बाद युवक सदमे में है।

कैंट थाना पानी की टंकी मावन निवासी पीड़ित महेन्द्र सिंह बंजारा के अनुसार वह गांव-गांव, खेतों में घूरा फेंकने का काम करता है। गत दिवस आवेदक को सेन बोर्ड चौराहे के पास, पेट्रोल पंप से सोदान सिंह, गुमान सिंह, ओमकार सिंह सहित एक दर्जन के करीब लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और जबरन उसे उठाकर ले गए। हैरानी की बात ये है कि मुख्य आरोपी उसके रिश्तेदार ही हैं।

महेंद्र के अनुसार, आरोपी उसे बुधवार को किडनैप कर‎ पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू आदि जगहों पर ‎घुमाते रहे। इसके बाद मारपीट के वीडियो डालकर‎ 25 लाख रुपए मांगे। युवक के पिता फूल सिंह के अनुसार पुलिस ने दबाव बनाया और उन्होंने तीन दिन में रुपए‎ चुकाने का वादा किया तब जाकर अभियुक्तों ने लड़के‎ महेंद्र को शनिवार को छोड़ा। इसके बाद झागर चौकी पर गए‎ तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, उल्टा पुलिस रुपए मांग रही‎ है।

‎घटना को लेकर गुना एसपी संजीव सिंहा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। ‎जब फरियादी मेरे पास आया तो‎ उसे पुलिस टीम के साथ‎ फतेहगढ़ थाना भेज दिया है।‎ उसके साथ मारपीट राजस्थान में‎ हुई है, लेकिन अपराध हमारे यहां ‎से शुरू हुआ है और उसका‎ अपहरण किया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।‎