राम रहीम के बाद अब आसाराम भी जेल से बाहर आएगा, 7 दिन का मिला पैरोल
राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम करीब 11 साल बाद जेल से बाहर आएगा। आज सुबह ही राम रहीम भी फरलो पर बाहर आया है।
जोधपुर। साध्वियों से यौन शोषण के आरोपी राम रहीम के बाद अब एक और बलात्कारी आसाराम को भी बड़ी राहत मिली है। रामरहीम के बाद अब आसाराम के भी जेल से बाहर आने के रास्ते खुल गए हैं। राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद आसाराम करीब 11 साल बाद जेल से बाहर आएगा।
हाई कोर्ट ने आसाराम को 7 दिनों का पैरोल मंजूर कर लिया है। हालांकि कोर्ट ने 7 दिनों की इस आजादी में शर्त भी लगाई है। आसाराम को इन शर्तों के साथ जेल से बाहर निकाला जाएगा और फिर पैरोल अवधि पूरी होने के बाद वापस जेल ले आया जाएगा। आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा।
महाराष्ट्र के आयुर्वेद विश्वविद्यालय में इलाज के लिए आसाराम के वकील ने कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बीते दिनों आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही थी इलाज जोधपुर में देना संभव नहीं है। ऐसे में आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय ही आना होगा। इस रिपोर्ट के आने के बाद हाई कोर्ट ने आसाराम को 7 दिनों की पैरोल मंजूर कर ली है।
आसाराम को यह पैरोल इलाज के लिए मिली है। इस पैरोल अवधि में पुलिस के जवान हमेशा आसाराम के साथ रहेंगे। आसाराम जेल से बाहर तो निकलेगा लेकिन पुलिस की कस्टडी बनी ही रहेगी। पुलिस कस्टडी में ही आसाराम उपचार के लिए महाराष्ट्र जाएगा। साथ ही इलाज के लिए जाने-आने और साथ में तैनात पुलिस टीम की होने वाला खर्च भी आसाराम को वहन करना होगा।
बता दें कि आज सुबह ही बाबा राम रहीम 21 दिन के लिये जेल से बाहर आया है। तो वहीं, अब यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की भी पैरोल मंजूर हो गई है। हालांकि, ये महज एक इत्तेफाक है कि एक ही तरह के मामले में दोषी दोनों को एक ही दिन फरलो और पैरोल मिली है। राम रहीम जहां भाजपा सरकार की कृपा से बाहर आया है। वहीं, आसाराम को कोर्ट ने राहत दी है।