कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण के मतदान के दौरान विभिन्न स्थानों पर हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार खूनी झड़प के दौरान बूथ पर हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है। मामला कूचबिहार विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। उधर बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर भी जानलेवा हमले की खबर है। बता दें कि आज बंगाल के 44 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कूचबिहार के सितलकुची में वोट देने के लिए बूथ पर लाइन में खड़े एक वोटर की फायरिंग में मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आनंद बर्मन के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। आरोप है कि आनंद बीजेपी का समर्थक था, इसलिए टीएमसी के लोगों ने उसे गोली मार दी। उधर टीएमसी कार्यकर्ताओं का दावा है कि वह टीएमसी समर्थक था।

इस घटना के बाद सितलकुची बूथ पट हिंसा भड़क गई और जमकर उपद्रव हुआ। गोलीबारी के बाद दो गुट आमने सामने हो गए और झड़प के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई। इस दौरान हुए फायरिंग में चार अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। कूचबिहार के अलावा दक्षिण 24 परगना में भी कई जगहों पर हिंसक झड़प की खबर है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे कांग्रेस के संगठन पुरोधा महेश जोशी

दक्षिण 24 परगना के बेहाला पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में तो तड़के सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा की खबर आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 142 नंबर वार्ड पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर हमला किया गया। बीजेपी ने टीएमसी पर हमला और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। बेहाला पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी टॉलीवुड एक्ट्रेस पायल सरकार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं टीएमसी की ओर से कोलकाता के पूर्व मेयर शोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी ताल ठोक रही हैं।

बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला

उधर हुगली के चुंचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार पर हमला किया है। हालांकि, बीजेपी ने इस घटना का आरोप टीएमसी के सर मढ़ा है। हमले के दौरान लॉकेट के हाथ में चोट लगी है। इस घटने के बाद से चुंचुरा विधानसभा क्षेत्र के 66 नंबर बूथ पर तनाव का माहौल है। यहां चुनाव कवर कर रहे मीडिया के गाड़ियों पर भी पथराव हुआ जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।