बेंगलुरु। कर्नाटक में एक नए राजनीतिक संकट की आहट सुनाई दे रही है। इस बार राज्य की बीजेपी सरकार संकट में पड़ सकती है, वो अपनी अंदरूनी सियासत की वजह से। राज्य के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने दावा किया है कि येदियुरप्पा ज्यादा दिनों तक सीएम नहीं रहेंगे और राज्य का अगला सीएम उत्त्तरी कर्नाटक से होगा। विधायक ने यह भी दावा किया है कि इस बारे में पीएम मोदी को भी जानकारी है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के रिश्तेदारों पर हाल के दिनों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यतनाल ने कहा, "येदियुरप्पा ज्यादा दिनों तक सीएम नहीं रहेंगे। हाई कमांड का मन भी भर चुका है। येदियुरप्पा उत्त्तरी कर्नाटक को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनसे आजिज आ चुके हैं।" यतनाल ने आगे कहा कि येदियुरप्पा पूरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री ना होकर केवल अपने गृह जिले शिवमोगा के ही सीएम रह गए हैं। कर्नाटक की सत्ता में बीजेपी उत्त्तरी कर्नाटक की वजह से आई है। यहां से पार्टी को 100 सीटें मिली हैं लेकिन सीएम केवल दक्षिणी कर्नाटक पर जोर दे रहे हैं।
बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं। यतनाल भी येदियुरप्पा की तरह लिंगायत समुदाय से आते हैं। दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने विधायक के इन दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा की यतनाल इस तरह के बयान देते रहे हैं।
इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने की योजना बना रहे हैं लेकिन हम बीजेपी सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेंगे। अगर सरकार खुद गिर जाती है तो भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
इससे पहले पिछले महीने भी कर्नाटक में सीएम पद से येदियुरप्पा के हटने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जब येदियुरप्पा दिल्ली में पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दूसरे केंद्रीय मंत्रियों से मिले थे। हालांकि, बाद में बीजेपी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था।