कोरोना के कारण नहीं होगी चारधाम की यात्रा, उत्तराखंड सीएम ने की घोषणा

इस दौरान केवल पुजारियों को पूजा तथा धार्मिक अनुष्ठान करने की अनुमति होगी

Publish: Apr 29, 2021, 09:41 AM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak.in
Photo Courtesy: Aaj Tak.in

देहरादून। देश में फैले कोरोना के संक्रमण के चलते इस बार चारधाम की यात्रा निलंबित कर दी गई है। चारधाम यात्रा निलंबित करने की घोषणा खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की है। हालांकि इस दौरान पुजारी धार्मिक गतिविधि कर सकेंगे। केवल पुजारियों को पूजा तथा धार्मिक अनुष्ठान करने की अनुमति दी गई है। 

उत्तराखंड सरकार ने कुंभ के आयोजन के कारण कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी से सबक लेते हुए चारधाम यात्रा पर लगा दी है। पिछले वर्ष भी चारधाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में चारधाम यात्रा शुरू कर दी गई थी। 

14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत होनी थी। चारधाम की यात्रा पर लगी रोक के कारण कई लोगों की आजीविका पर इसका असर पड़ेगा। चारधाम यात्रा के कारण यात्रा कारोबारियों के साथ साथ तमाम होटल और ढाबे वालों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। यात्रा के रद्द होने की वजह से अब एडवांस बुकिंग भी रद्द हो गई हैं।