Coronavirus India: रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

Corona Updates: भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख पार, 24 घंटे में 1043 की मौत, 29 लाख से ज्यादा मरीज हुए रिकवर

Updated: Sep 03, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों ने सभी को चिंतित कर रखा है। गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। गुरुवार (03 सितंबर) को पहली बार देशभर में एक दिन में 83 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी बीच राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है वहीं जांच का दायरा भी बढ़ा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना से हुए मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 67 हजार 376 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो गुरुवार सुबह तक यह आंकड़ा 38 लाख 53 हजार 407 है। राहत की बात यह है कि इनमें से 29 लाख 70 हजार 493 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीत ली है। देशभर में फिलहाल 8 लाख 15 हजार 538 एक्टिव केस हैं।

देशभर में पिछले 24 घंटे सबसे ज्यादा नए मामले आने के साथ ही सबसे ज्यादा टेस्टिंग भी हुई है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को देशभर में कुल 11 लाख 72 हजार 179 सैंपलों की जांच की गई है वहीं 02 सितंबर तक भारत में कुल 4 करोड़ 55 लाख 09 हजार 380 सैंपल जांचे गए हैं। 

भारत में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल यह 77.08 प्रतिशत पर है। कुल संक्रमितों में एक्टिव मरीजों की हिस्सेदारी 21.16 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 7.15 प्रतिशत है। देशभर में कोरोना डेथ रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 1.74 फीसदी तक जा पहुंचा है। 

विश्वभर में दो करोड़ 60 लाख से ज्यादा पॉजिटिव

कोरोना महामारी ने विश्व के 180 से ज्यादा देशों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। अबतक दुनियाभर में दो करोड़ 61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दुनियाभर में इस संक्रमण से मौत की बात करें तो कोरोना ने 8 लाख 67 हजार लोगों की जानें ली है। दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अबतक 62 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें तकरीबन 1 लाख 90 हजार लोगों की मौत हुई है। बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत विश्वभर में तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है।