नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों में, आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) काफी आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी सीट से चुनाव हार चुके हैं। जबकि सीएम आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं।

इसी के साथ देश की राजधानी में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है।