दिवाली पर आज रात दस बजे तक ही चलेगी दिल्ली मेट्रो
DMRC ने ट्विटर पर दी जानकारी, सभी यात्रियों को समय से पहले स्टेशन पर पहुंचकर असुविधा से बचने और मास्क लगाकर चलने की हिदायत

नई दिल्ली। दिल्ली में रहने वालों के लिए एक बेहद ज़रूरी खबर है। दीपावली के अवसर पर आज दिल्ली में आखिरी मेट्रो ट्रेन रात के दस बजे तक ही रवाना होगी। ये जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दी है। DMRC ने कहा है कि दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार 14 नवंबर को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के सभी रूटों पर अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10:00 बजे तक ही उपलब्ध होगी।
DMRC ने शुक्रवार शाम ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है। ट्वीट में कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए यात्रियों को मास्क लगाकर चलने की हिदायत भी एक बार फिर से याद दिलाई गई है।
Public Service Announcement
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) November 13, 2020
On account of Diwali, the last Metro train service on 14th November will start at 10PM from terminal stations of all Metro Lines.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने सभी यात्रियों से कहा है कि दिवाली के दिन उन्हें लास्ट मेट्रो ट्रेन सिर्फ 10 बजे तक ही मिलेगी, इसलिए सभी यात्री समय से पहले स्टेशन पर पहुंचकर असुविधा से बचें।